31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन सरकार चलाने के लिए समन्वय समिति बनी, जयराम होंगे अध्यक्ष

रांची: हेमंत सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के बीच समन्वय के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समिति के अध्यक्ष होंगे. कमेटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित नौ सदस्य होंगे. दिल्ली में कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को बयान में कहा कि गंठबंधन सरकार के सुचारु रूप […]

रांची: हेमंत सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के बीच समन्वय के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समिति के अध्यक्ष होंगे. कमेटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित नौ सदस्य होंगे.

दिल्ली में कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को बयान में कहा कि गंठबंधन सरकार के सुचारु रूप से कामकाज करने के लिए कांग्रेस की ओर से संयुक्त समन्वय समिति बनायी गयी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.
संयुक्त समन्वय समिति में कांग्रेस की ओर से प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सदस्य होंगे. वहीं राजद के संजय प्रसाद यादव और जनार्दन पासवान को भी सदस्य बनाया गया है. झामुमो विधायक दीपक बिरुआ भी सदस्य होंगे. सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी को भी कमेटी में शामिल किया गया है. वहीं सरकार को समर्थन दे रहे सभी निर्दलीय विधायक विशेष आमंत्रित होंगे. मासस के अरूप चटर्जी को भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. हालांकि अधिसूचना जारी नहीं हुई है.

पांच माह बाद लगी सोनिया की मुहर

सीएम सहित नौ सदस्य

कांग्रेस के चार, झामुमो और राजद के दो-दो व मुख्यमंत्री के सलाहकार भी संयुक्त समन्वयसमिति में शामिल

कांग्रेस : जयराम रमेश, बीके हरि प्रसाद, सुखदेव भगत व राजेंद्र प्रसाद

झामुमो : हेमंत सोरेन, दीपक बिरुआ

राजद : संजय प्रसाद यादव और जनार्दन पासवान

सीएम के राजनीतिक सलाहकार : हिमांशु शेखर चौधरी

विशेष आमंत्रित सदस्य : बंधु तिर्की, चमरा लिंडा, गीता कोड़ा, विदेश सिंह, हरिनारायण राय, एनोस एक्का व अरूप चटर्जी (मासस)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें