रांची: बड़ा तालाब में वोट पलटने से हुई चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस चार बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि वोट चलानेवाला मोटा व्यक्ति कौन था. हालांकि प्राथमिकी में पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती का नाम तो नहीं, लेकिन इशारा जरूर उनकी ओर किया गया है. पुलिस को अब तक जांच में दुर्घटना की चार वजह समझ में आ रही है. जांच में यह साफ हो चुका है कि मामला दुर्घटना का है, लेकिन इसके लिए जिम्मेवार कौन है, इसकी जांच चल रही है. बोट में क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना, तालाब में मछली मारने के लिए जाल लगाया जाना, बोट में अचानक आयी गड़बड़ी या फिर तालाब की गंदगी के कारण हादसा हुआ, इन बिंदुओं को तलाशा जा रहा है.
1 अब तक की जांच में यह पता चला है कि बोट में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. पर्यटन सचिव का वजन सबसे अधिक था. पुलिस को पता चला है कि बोट की क्षमता 8-10 लोगों की थी, लेकिन 14 से 15 लोग सवार थे. सजल चक्रवर्ती की वजन से अनुमान लगाया जा रहा है कि बोट पर सामान्य वजन वाले 17 लोग सवार थे. इस कारण बोट ने जब स्पीड पकड़ी होगी, तब बोट पर से नियंत्रण हट गया होगा. इसके बाद हादसा हुआ. पुलिस बोट बनाने वाली कंपनी से इसकी क्षमता के बारे जानकारी लेगी.
पुलिस को यह भी पता चला है कि बड़ा तालाब में हर रोज मछली मारने के लिए जाल फैलाये जाते थे. मछुआरों द्वारा तालाब में जाल फैलाने के लिए कई जगहों पर कील गाड़ी गयी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कील के संपर्क में आने से बोट क्षतिग्रस्त हुआ होगा या नियंत्रण बिगड़ा होगा. इसी अफरा-तफरी में हादसा हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों से अब तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है, जिससे पुलिस को यह पता चल सके कि दुर्घटना की वजह क्या थी. पुलिस को आशंका है कि दुर्घटना की वजह बोट में अचानक आयी यांत्रिक गड़बड़ी भी हो सकती है. डीएसपी कोतवाली दीपक अंबष्ठ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोट की जांच के बाद आगे पड़ताल होगी.
बड़ा तालाब में गंदगी और जलकुंभी को भी पुलिस दुर्घटना की वजह मान कर चल रही है. पुलिस का मानना है कि बोट के मोटर के पंखे में गंदगी या जलकुंभी फंसने के कारण भी हादसा हो सकता है.
दोषी कौन हो रही है जांच
दुर्घटना के बाद ऐसी बातें सामने आयी है, जिससे यह पता चल रहा है कि कई स्तर पर चूक होने के कारण दुर्घटना हुई. चूक और लापरवाही के कारण ही चार लोगों की जान गयी. बोट पर क्षमता से अधिक लोगों को किसके दबाव में बैठाया गया. बोट में बैठने वालों के शरीर पर लाइफ जैकेट क्यों नहीं बांधा गया था. लापरवाही के लिए कौन जिम्मेवार है, इसकी जांच चल रही है.
कार्रवाई होगी: सुरेश
रांची. पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने कहा है कि बड़ा तालाब में हुए हादसे की जांच की जायेगी. इसके लिए कमेटी गठित की जायेगी. किसकी लापरवाही से घटना घटी है, इसका पता लगाया जायेगा. इसके बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.