रांची: बीआइटी मेसरा के खाते मे एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. इस संस्थान के कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी मिल गयी है. इन्हें 75 लाख रुपये का पैकेज मिला है. इसके अलावा संस्थान के अन्य 10 छात्रों को भी 15-20 लाख तक का पैकेज मिला है.
इस संबंध में बीआइटी मेसरा के प्लेसमेंट सेल के डीन डॉ बीबी पंत ने विद्यार्थी का नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 75 प्रतिशत इंजीनियरिंग छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था. इनमे से कई छात्रों का चयन आइटी के क्षेत्र में भी हुआ था. डॉ पंत के अनुसार यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. इस तरह के पैकेज पहले भी छात्रों को मिलता रहा है.
कैंपस इंटरव्यू जुलाई 2013 में शुरू हुआ, जो मार्च 2014 तक चलेगा. अभी तक देश-विदेश की 47 मल्टीनेशनल कंपनियों ने यहां के छात्रों को ऑफर दी है. इनके अलावा टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्यूंडइ, वोल्वो जैसे कार व वाहन बनाने वाली कंपनियां भी यहां के छात्रों को अवसर देती हैं.