– गौरीशंकर –
मरीजों के खाने का मीनू किया गया सार्वजनिक
चाईबासा : सदर अस्पताल में मरीजों को हर दिन नाश्ते में दूध, फल, ब्रेड अंडा व सोमवार व शुक्रवार को खाने में चिकन मिलेगा. इन दो दिनों में शाकाहारी मरीजों को खाने में पनीर की सब्जी भी दी जायेगी. सिविल सजर्न विजयकांत तिवारी के कड़े निर्देश के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में मरीजों के लिए भोजन की सूची को सार्वजनिक किया गया. नये मीनू में मरीजों को सरकारी प्रावधान के अनुसार दिये जाने वाले भोजन व नाश्ते का ब्यौरा भी दर्ज है जिससे मरीज यह जान सकेंगे कि उन्हें सप्ताह में किस दिन कितनी मात्र में क्या-क्या नाश्ता में मिलेगा और क्या-क्या खाना में.
मीनू के अनुसार निर्धारित मात्र में भोजन व नाश्ता नहीं मिलने पर अब मरीज सीधे अस्पताल प्रबंधन से शिकायत कर सकेंगे. मरीजों को खाने में अनियमितता की शिकायत रही है.