31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कोयला मंत्री आज ललमटिया में

महगामा : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल बुधवार को गोड्डा आ रहे हैं. वे इसीएल परियोजना का निरीक्षण करेंगे. प्रशासन ने मंत्री के आगमन को लेकर पुख्ता व्यवस्था की है. मंत्री बुधवार को 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से ऊर्जानगर के हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग द्वारा ऊर्जानगर के एक्सपर्ट हॉस्टल जायेंगे. इसके बाद वे […]

महगामा : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल बुधवार को गोड्डा आ रहे हैं. वे इसीएल परियोजना का निरीक्षण करेंगे. प्रशासन ने मंत्री के आगमन को लेकर पुख्ता व्यवस्था की है. मंत्री बुधवार को 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से ऊर्जानगर के हेलीपैड पर उतरेंगे.

यहां से सड़क मार्ग द्वारा ऊर्जानगर के एक्सपर्ट हॉस्टल जायेंगे. इसके बाद वे ऊर्जानगर अस्पताल की ओर प्रस्थान करेंगे. यहां श्री जायसवाल नेत्र जांच शिविर में मरीजों के बीच फल व नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण करेंगे. तत्पश्चात वे आम लोगों से बातचीत भी करेंगे और स्थानीय समस्याओं से रूबरू होंगे.

जिन जिन जगहों पर मंत्री जायेंगे वहां पर्याप्त मात्र में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कहीं किसी प्रकार की कमी नहीं की गयी है.

परियोजना पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक : जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मंत्री श्री जायसवाल दोपहर 12:30 बजे ऊर्जानगर अस्पताल से राजमहल ओसीपी के लिए प्रस्थान करेंगे और खदान भ्रमण करेंगे. खदान में 1:20 बजे तक रहेंगे.

इसके बाद 1:45 बजे परियोजना पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक में पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर कई दिशा निर्देश देंगे. इसके बाद श्री जायसवाल 2:40 बजे कोलकाता के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जायेंगे.

मंडराया हेलीकॉप्टर

कोयला मंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल का हेलीकॉप्टर से पदाधिकारियों ने मुआयना किया. इसीएल परियोजना के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने कें द्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी की समीक्षा भी की.

चला सर्च अभियान

महगामा थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को थाना क्षेत्र के सभी होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. वहीं महगामा थाना गेट के सामने भी वाहन आदि की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें