-जब तक काम समङों, उससे पहले ही बदल जाते हैं
-डीके श्रीवास्तव 36 दिन के श्रीनिवासन 39 व डॉ प्रदीप 41 दिन में ही बदल दिये गये
-मनोज लाल-
रांचीः मनरेगा आयुक्त के पद पर कोई भी अफसर कुछ महीने से अधिक नहीं टिक पाते. जब तक वे मनरेगा और उसके कार्यो को समझते हैं, तब तक उनको बदल दिया जाता है. यही वजह है कि छह साल में 12 मनरेगा आयुक्त नियुक्त किये गये.
मनरेगा आयुक्त के पद पर छह मार्च 2007 को शैलेश कुमार सिंह की पहली पोस्टिंग हुई थी. इधर दो दिन पूर्व राहुल शर्मा का 12 वें आयुक्त के रूप में पदस्थापन हुआ है. के श्रीनिवासन को तो चंद दिनों बाद ही बदल दिया गया
था. इसका असर मनरेगा के कार्यो पर पड़ रहा है. मनरेगा में यह राज्य पिछड़ रहा है.