रांची: भाजपा ने आज कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले उतरेगी क्योंकि राज्य में गठबंधन राजनीति का इसे ‘‘बुरा अनुभव’’ रहा है.झारखंड मामलों के पार्टी प्रभारी रमापति त्रिपाठी ने कहा, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनाव (अगले वर्ष होने वाले) अकेले लड़ेगी और खुद ही सरकार बनाने का प्रयास करेगी क्योंकि अन्य दलों के साथ गठबंधन बनाने का इसे बुरा अनुभव रहा है.’’
पार्टी के उत्तरप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों में हमें बेहतर करने और झारखंड में एक पार्टी का शासन देने की उम्मीद है.’’ भाजपा ने झारखंड के 13 वर्षों के इतिहास में जदयू, आजसू पार्टी, जेएमएम और अन्य निर्दलीय विधायकों के साथ शासन किया है और इस वर्ष जुलाई में जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर राज्य में नौवीं सरकार का गठन किया.