मझिआंव-कांडी मुख्य पथ पर पिकअप वैन ने छात्र को कुचला
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव-कांडी मुख्य पथ पर खरसोता मोड़ के समीप बुधवार की शाम पिकअप वैन से कुचल कर 14 वर्षीय छात्र अमित कुमार रवि की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार शाम पांच बजे शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
18 घंटे बाद गुरुवार को पूर्वाह्न् 11 बजे बीडीओ गुलाम समदानी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा, पारिवारिक लाभ योजना, वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मझिआंव-कांडी मार्ग को जाम कर दिया था.
रात भर जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इधर सूचना मिलने पर गुरुवार को पूर्वाह्न् 11 बजे पहुंचे बीडीओ गुलाम समदानी ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने एवं आश्रित को एक इंदिरा आवास, एक क्विंटल चावल व आश्रित को मनरेगा योजना के तहत दो लाख रुपये का काम देने के आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.
वहीं पुलिस द्वारा पिकअप वाहन (जेएच03जे-7099) को जब्त करते हुए वाहन चालक एवं उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर माले नेता कालिचरण मेहता, जिप सदस्य विनू सिंह, उप प्रमुख रीता देवी, मुखिया रंजना देवी, झाविमो के ददन सिंह, राजन मेहता, आजसू के श्रवण विश्वकर्मा सहित खरसोता, मोरबे, झिना एवं करकट्टा गांव के लगभग पांच हजार ग्रामीण उपस्थित थे.
स्कूल में शोक सभा हुई. छात्र अमित कुमार रवि मझिआंव एलके पब्लिक स्कूल के कक्षा सात का छात्र था. वह दवा लेकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद विद्यालय में मातम छा गया. प्रधानाध्यापक ललन साव ने गुरुवार को एक शोकसभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया.