रांची: आजसू पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पार्टी नेताओं-पदाधिकारियों को संगठन दुरुस्त करने को कहा गया है. जिला कमेटी को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं.
लोकसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटी का गठन करने को कहा गया है. पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि सभी बूथों पर युवाओं और महिलाओं कार्यकर्ता की टीम बनाने को कहा गया है. जिला कमेटियों और प्रभारियों को इस माह के अंत तक बूथ कमेटी की सूची केंद्रीय समिति को सौंपने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर जनसमस्याओं के निबटारे के लिए टीम बनाने को कहा गया है. डॉ भगत ने कहा कि आजसू पार्टी की अधिकार यात्र 20 दिसंबर से शुरू की जायेगी. पार्टी अध्यक्ष श्री महतो तीसरे चरण के दौरे पर निकलेंगे. विशेष राज्य की मांग को लेकर पार्टी के विभिन्न संगठनों को सभी प्रखंडों में सेमिनार आयोजित करने कहा गया है.