रांची: दिल्ली लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन को लेकर झारखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. 10 माह में पार्टी ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करायी है. वर्तमान में कार्यकर्ताओं की संख्या 50 से बढ़ कर 25 हजार पहुंच गयी है. इनमें युवाओं के अलावा रांची विश्वविद्यालय के रिटायर और वर्तमान शिक्षकों की संख्या अधिक है. 10 मार्च 2013 को रेडियम रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन एक रिक्शा चालक ने किया था. उस वक्त अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सिर्फ 50 कार्यकर्ता थे. आज इनकी संख्या बढ़ कर हजारों में पहुंच गयी है. दिल्ली में चौंकानेवाले परिणाम देने के बाद आप झारखंड में भी चुनाव लड़ेगी.
दान राशि से चलता है कार्यालय, रखी जाती है पारदर्शिता
रेडियम रोड स्थित आप कार्यालय को किराये पर लिया गया है. एक बड़े हॉल में संचालित कार्यालय का किराया प्रति माह 15 हजार रुपये है. पूछे जाने पर श्री महतो ने बताया कि कार्यालय का संचालन लोगों की दान राशि से होता है. इसके अलावा पार्टी के मेंबर भी अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिमाह आर्थिक सहयोग करते हैं. कार्यालय में दान दाताओं की लिस्ट लटकायी जाती है. रजिस्टर भी मेंटेन किया जाता है. इसमें सदस्य के नाम, फोन नंबर के साथ उनके द्वारा दान में दी गयी राशि का उल्लेख रहता है. इसे कोई भी आकर देख सकता है. वहीं पार्टी के सदस्यों का रजिस्टर भी कार्यालय में मौजूद रहता है. आय-व्यय को लेकर पारदर्शिता रखी जाती है. ऑडिट करा कर प्रत्येक माह के आय-व्यय का ब्योरा दिल्ली ऑफिस को भेजा जाता है.
आप से जुड़े कुछ प्रमुख लोग
राजधानी रांची में आप से जुड़े प्रमुख लोगों में डॉ अजय साहा, डॉ सुरेंद्र पांडेय, डॉ रत्नेश, डॉ पीके सिंह, डॉ मिथिलेश, इंद्रनाथ साहू (रांची विवि के कार्यरत और रिटायर शिक्षक), रिटायर बैंक अधिकारी रामाशंकर सिंह, वन विभाग के अधिकारी रॉबर्ट मिंज, सीबीआइ के रिटायर अधिकारी केएन झा शामिल हैं. इनके अलावा बजरा स्थित ललित नारायण कॉलोनी के 197 व्यक्ति पार्टी के सदस्य हैं. अमरावती कॉलोनी की महिलाएं भी पार्टी से जुड़ी हुई हैं.
आरटीआइ है पार्टी का हथियार
आम आदमी पार्टी के युवा और बुजुर्ग सदस्यों में तालमेल दिखता है. किसी मुद्दे पर इनके बीच खुल कर बहस होती है. इसके बाद संबंधित मामले में आरटीआइ के तहत सूचना मांगने के लिए प्रश्नावली तैयार की जाती है. जिला कमेटी के संयोजक अजय चौधरी ने कहा कि पार्टी का मुख्य हथियार आरटीआइ है. युवाओं के साथ खड़ा रहने के लिए पार्टी जेपीएससी और जैक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है.
स्टेट कमेटी में तीन सदस्य
झारखंड की आम आदमी पार्टी की स्टेट कमेटी में सिर्फ तीन सदस्य हैं. इनमें आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील महतो, दिगंबर साहा और बसंत हेतमसरिया शामिल हैं. वहीं रांची जिला कमेटी में अजय चौधरी संयोजक, अमृत राणा सचिव और सूर्यकांत साहू कोषाध्यक्ष हैं. इसके अलावा राज्य के 17 जिलों में पार्टी का संचालन हो रहा है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होगी पार्टी
आप भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर है. चुनाव में पार्टी का यही मुख्य मुद्दा होगा. श्री महतो ने कहा कि पार्टी राज्य के बड़े नेताओं के भ्रष्टाचार का खुलासा चुनाव से पहले करेगी. पार्टी राज्य से पलायन रोकने और बेरोजगारी मिटाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी.