रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन लगातार मंथन कर रहा है. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए नरेंद्र मोदी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जेएससीए स्टेडियम के समीप स्थित सभास्थल तक हेलीकॉप्टर से लाने की योजना बनायी जा रही है. पुलिस-प्रशासन ने पार्टी को हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है.
पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा करना बेहतर होगा. वहीं रैली में आनेवाले लोगों को परेशानी भी नहीं होगी, क्योंकि कार्यकर्ता इसी मार्ग से मैदान जायेंगे. जाम की समस्या भी हो सकती है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से धुर्वा स्थित मैदान की दूरी लगभग पांच किमी है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था में जुट गयी है. पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में हुए विस्फोट को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी सतर्क है.
मैदान का निरीक्षण
नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली को लेकर रांची के एसएसपीभीमसेन टूटी, सिटी एसपी मनोज रतन, धुर्वा थाना पुलिस समेत प्रदेश भाजपा के नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया कि मोदी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गयी है, जो आगे भी जारी रहेगी. निरीक्षण में भाजपा के मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, सुनील सिंह, महेश पोद्दार, अजय मारू समेत कई नेता उपस्थित थे.
रैली में हजारों अल्पसंख्यक शामिल होंगे : काजिम
भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. मौके पर डॉ रवींद्र राय ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को गुमराह कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं.अर्जुनमुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के हथियार और विश्वास हैं. देश को विषम परिस्थिति से उबारने का समय आ गया है. कमाल खां ने कहा कि यूपीए के साढ़े नौ साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त है. मोरचा अध्यक्ष काजिम कुरैशी ने कहा कि रैली में अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों लोग शामिल होंगे.
बैठक में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं और पूर्व वार्ड पार्षद साजिदा खातून, शकील साहिर समेत 25 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में मो बारी, नजीर खान, मो असगर, मो नजीबुल, मो अनवर हेयार, तमन्ना परवीन, रूबी मिंज, कुद्दुस अंसारी, राजा, तारिक इमरान, मो क्यामुद्दीन खान, अनवर हयात समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.