21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में पांच साल के बच्चे की हत्या

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया मौजा में स्थित वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे नर्सरी कक्षा के छात्र का शव मंगलवार को परिसर में स्थित कुएं से निकाला गया. एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी पंचायत स्थित धनिया निवासी कुंवर चंद्र महतो के पुत्र शुभजीत महतो […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया मौजा में स्थित वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे नर्सरी कक्षा के छात्र का शव मंगलवार को परिसर में स्थित कुएं से निकाला गया.

एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी पंचायत स्थित धनिया निवासी कुंवर चंद्र महतो के पुत्र शुभजीत महतो (5) की लाश देख कर आशंका जतायी गयी है कि उसकी हत्या कर शव कुएं में डाला गया. इस घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने स्कूल व छात्रावास में तोड़फोड़ की.

वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. स्कूल मैनेजमेंट पर हत्या का आरोप लगा कर सभी को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग पर लोगों ने शव के साथ एनएच-33 जाम कर दी. पुलिस द्वारा स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. दो शिक्षक गिरफ्तार भी किये गये.

स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा देने और हॉस्टल की जमीन उनके नाम करने का आश्वासन मिलने पर जाम खत्म हुआ. इस दौरान अपराह्न् दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक एनएच जाम रहा.

क्या है घटना

मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में छात्रावास के पीछे झाड़ियों से घिरे कुएं से पांच वर्षीय छात्र सुभजीत महतो की लाश मिली. छात्र सोमवार रात आठ बजे से छात्रावास से गायब था. उसकी काफी खोजबनी की गयी. रात में पुलिस ने भी छात्र की खोज की. मंगलवार दिन में 11 बजे कुएं से लाश बरामद हुई. शव को देख कर साफ हो रहा है कि उसकी मौत डूबने से नहीं हुई है. छात्र के गले और चेहरे पर जख्म के निशान हैं. पेट फुला हुआ नहीं था. शरीर साफ-सुथरा था. एक चप्पल छात्रावास के पास पड़ा था, तो दूसरा कुएं के पास. कुएं के पास उसकी टोपी भी पड़ी मिली. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या कर छात्र को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया.

पुलिस भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रावास संचालक सह स्कूल के प्राचार्य सपन महतो, संस्थापक सदस्य राजू महतो को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक सपन महतो, राजू महतो, शंकर महतो, सुमन महतो आदि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

क्या कहते हैं परिजन

मृतक छात्र के पिता कुंवर चंद्र महतो, चाचा पूर्ण चंद्र महतो और मां सेफाली महतो समेत अन्य परिजनों ने बताया कि एक साल से सुभजीत महतो और उसका चचेरा भाई चंदन महतो इस छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. शिक्षकों ने पीट कर उसे मारा है और साक्ष्य छुपाने के लाश को कुएं में फेंक दिया गया. मामले की जांच हो. दोषियों को सजा मिले.

पहली नजर में हत्या का मामला : पुलिस

घटना स्थल पर पहुंच कर घाटशिला के इंस्पेक्टर अशोक गिरी और गालूडीह के थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने इस मामले की जांच की. जांच के बाद उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का ही मामला है. डूब कर मरने के लक्षण नहीं मिले हैं. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में फेंका गया है. पूरे मामले की जांच होगी. दो शिक्षक गिरफ्तार कर लिये गये हैं, बाकी भी पकड़े जायेंगे. हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है. दोषियों को सजा मिलेगी.

फंसाने की साजिश : प्राचार्य

स्कूल के प्राचार्य सपन महतो ने मामले में कहा है कि रात आठ बजे भोजन की घंटी बजी, तो सुभजीत महतो नहीं पहुंचा. तब उसकी खोज की गयी. स्कूल कमेटी निदरेष है. इस घटना के पीछे किसी की साजिश है. हालांकि मैं स्कूल और छात्रावास चलाता हूं, इसलिए पूरे मामले में मेरी जिम्मेवारी बनती है, जिससे मैं भागूंगा नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें