31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण कार्य पर मदद मांगने आज गुजरात से आयेगी टीम

रांची: गुजरात के भरुच में बननेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में झारखंड से सहयोग मांगने गुजरात सरकार की टीम मंगलवार को रांची पहुंचेगी. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंगू भाई पटेल के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम झारखंड के विभिन्न शहरों का दौरा कर आमलोगों से […]

रांची: गुजरात के भरुच में बननेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में झारखंड से सहयोग मांगने गुजरात सरकार की टीम मंगलवार को रांची पहुंचेगी. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंगू भाई पटेल के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम झारखंड के विभिन्न शहरों का दौरा कर आमलोगों से प्रतिमा निर्माण में हाथ बंटाने की अपील करेगी. टीम में गुजरात सरकार के मंत्री जयद्रथ सिंह परमार सहित पांच विधायक और अधिकारी शामिल होंगे.

सोमवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुजरात सरकार के जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक तुषार जोशी ने बताया कि 11 दिसंबर को टीम जमशेदपुर जायेगी. जमशेदपुर में आम लोगों, स्वयंसेवी संगठन, व्यवसायी और स्कूल-कॉलेज के प्रबंधन से बातचीत करेंगे.

12 दिसंबर को टीम के सदस्य रांची के चेंबर हॉल में आम लोगों और व्यवसायी संगठनों के साथ बैठक कर रणनीति बनायेंगे. गुजरात से आनेवाली टीम के सदस्य स्कूल-कॉलेज का दौरा भी करेंगे. श्री जोशी ने कहा कि गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण राष्ट्रीय एकता का रचनात्मक कार्य है. आजादी के बाद देश की रियासत को एक सूत्र में बांधने वाले राष्ट्र शिल्पी सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण में पूरा देश सहयोग करेगा. श्री जोशी ने बताया कि 15 दिसंबर को देश भर के 565 शहरों में एकता दौड़ का आयोजन किया गया है. झारखंड के सभी 24 जिलों में यह दौड़ आयोजित की जायेगी. इसमें स्कूल, कॉलेज, स्वयं सेवी संगठन और शहर के लोग हिस्सा लेंगे. मौके पर नमो मंत्र की ओर से संजय सेठ, पूनम आनंद, संजय जायसवाल और सतीश सिन्हा मौजूद थे.

कौन-कौन होंगे टीम में : मंगू भाई पटेल, (डिप्टी स्पीकर), जयद्रथ सिंह पटेल (गुजरात के रोड और भवन निर्माण मंत्री), आत्माराम परमार, जनकभाई पटेल (विधायक), शंभू ठकोरे (विधायक), रमणभाई पारकर (विधायक), चिमनभाई (विधायक), भारती बने सियाल (विधायक), मोहन भाई पटेल, हंसा बेन पारखी, भरत भाई पांडेय (प्रदेश भाजपा के महामंत्री), आरके अरोर (बडोदरा के जिला विकास पदाधिकारी), राजीव रंजन भगत (डीआजी, गांधीनगर), अरविंद पुरोहित (उप सचिव, गृह विभाग), तुषार जोशी (जनसंपर्क अधिकारी), विपुल पटेल (डिप्टी स्पीकर के पीए).

सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : गुजरात से पहुंचने वाले नेता-अधिकारी 10 दिसंबर की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. प्रतिमा निर्माण के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगेंगे. इसके साथ ही रन फॉर यूनिटी को लेकर कार्यक्रम की चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री को गुजरात सरकार की कार्य योजना की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें