31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 75 पर विस्फोट बचे डीएसपी व दारोगा

– हुरहुरी घाटी में माओवादियों का पुलिस टीम पर हमला – विस्फोट से ठीक पहले गुजरे थे पुलिस के दो वाहन – स्कॉरपियो पर सवार थे बरवाडीह डीएसपी अनूप कुमार बड़ाइक – साथ में मनिका थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह भी थे – डीएसपी को छोड़ने जा रही थी पुलिस जीप, नौ पुलिसकर्मी थे सवार […]

– हुरहुरी घाटी में माओवादियों का पुलिस टीम पर हमला

– विस्फोट से ठीक पहले गुजरे थे पुलिस के दो वाहन

– स्कॉरपियो पर सवार थे बरवाडीह डीएसपी अनूप कुमार बड़ाइक

– साथ में मनिका थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह भी थे

– डीएसपी को छोड़ने जा रही थी पुलिस जीप, नौ पुलिसकर्मी थे सवार

सतबरवा (लातेहार) : राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-75) पर सोमवार की दोपहर 2.35 बजे हुरहुरी घाटी में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाया. मनिकासतबरवा के सीमा पर हुई इस घटना में डीएसपी दारोगा समेत 11 पुलिसकर्मी बालबाल बचे.

विस्फोट के कुछ मिनट पहले ही पुलिस वाहन वहां से गुजर गया था. बरवाडीह के डीएसपी अनूप कुमार बड़ाइक एक मामले का अनुसंधान करने मनिका थाना आये थे. स्कॉरपियो वाहन से बरवाडीह लौट रहे थे. मनिका थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह भी साथ थे. मनिका थाना की पुलिस जीप उन्हें स्कॉट कर रही थी. इस पर एसआइ राजेंद्र महतो जारुका जारिका समेत कुल नौ पुलिसकर्मी सवार थे.

पुलिस वाहन जल्दी से आगे बढ़ गये : जानकारी के अनुसार, एसडीपीओ श्री बड़ाइक एक पुराने मामले की तहकीकात के सिलसिले में सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव जा रहे थे. हुरहुर पहाड़ी के पास पुलिस टीम जैसे ही हुरहुरी घाटी पहुंची, सड़क पर जोरदार विस्फोट हुआ. लेकिन संयोग से पुलिस की जीप कुछ ही सेकेंड पूर्व वहां से निकल चुकी थी.

विस्फोट के बाद धूलकण पुलिस वाहन तक पहुंच रहे थे. पुलिस वाहन बिना समय गंवाये आगे की ओर बढ़ गयी. इसके चलते कोई क्षति नहीं हुई.

घटनास्थल से मिला तार : घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी रविकांत धान घटनास्थल पर पहुंचे. देखा कि सड़क किनारे वन विभाग द्वारा ट्रेंच खोदा गया है, वहां पर तार मिला है. विस्फोट में केन बम का प्रयोग किया गया.

बताया जाता है कि हाल के दिनों में सतबरवा मनिका इलाके में नक्सली रौशन जी का दस्ता सक्रिय है. उसके खिलाफ पुलिस के दबिश बढ़ी है, इसलिए माओवादियों ने यह विस्फोट किया है. मालूम हो कि यह घटना ऐसे समय हुई है, जब भाकपा माओवादी पीपल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी सप्ताह मना रहा है.

विस्फोट के बाद माओवादियों से मुठभेड़

हुरहुरी पहाड़ी के पास विस्फोट के बाद पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. शाम करीब चार बजे से दोनों ओर से रुकरुक कर फायरिंग हो रही है. विस्फोट के बाद डीआइजी रविकांत धान, पलामू के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पहाड़ी पर जमे माओवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें