रांचीः मंत्री योगेंद्र साव द्वारा हजारीबाग के जिला कृषि पदाधिकारी से 58 हजार रुपये से अधिक के पेट्रोल-डीजल भरवाने के मामले को लेकर कांग्रेस गंभीर है. मंत्री के क्रिया-कलापों की जांच पार्टी करेगी. मामला अनुशासन समिति की पिछली बैठक में उठा था. समिति के एक सदस्य ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह मामला उठाते हुए कहा कि मंत्री के क्रिया-कलापों से पार्टी की बदनामी हो रही है. पार्टी के मंत्री के ऐसे कार्यो से जनता में गलत मैसेज जा रहा है.
सूत्रों की मानें, तो प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले की जांच पार्टी अनुशासन समिति से कराने का फैसला लिया है. अनुशासन समिति को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है.