प्रभात खबर में छह दिसंबर के अंक से ही अलग-अलग दिन पांच कूपन प्रकाशित किये जा रहे हैं. इनमें से किन्हीं तीन अलग-अलग दिन के कूपन को कूपन फॉर्म पर चिपका कर हमारे वितरण सेंटर पहुंचें और सोनू निगम के कार्यक्रम का पास प्राप्त करें.
पास मिलने की तिथि और वितरण सेंटर की जानकारी जल्द ही दी जायेगी.