– 3.14 करोड़ में 16 घाटों की नीलामी
– द मिल्स स्टोर कंपनी के चमन सिंह ने लगायी सबसे अधिक बोली
– रेहला बालू घाट सबसे अधिक 2.05 करोड़ में हुआ बंदोबस्त
– 40 से 37 घाट मुंबई की एक ही कंपनी को
पलामू में सभी बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. यहां कुल 40 बालू घाट हैं. इनमें से 37 घाट मुंबई की द मिल्स स्टोर कंपनी के चमन सिंह के नाम बंदोबस्त हुए हैं.
मेदिनीनगर : टाउन हॉल में शनिवार को बाकी बचे 16 बालू घाटों की नीलामी पूरी हुई. सभी घाटों को मुंबई की द मिल्स स्टोर कंपनी के चमन सिंह ने सबसे अधिक बोली लगा कर अपने नाम बंदोबस्त कराया. विश्रमपुर नगर पंचायत अंतर्गत आनेवाला रेहला बालू घाट 2.05 करोड़ में बिका. विभाग द्वारा इसकी न्यूनतम राशि दो लाख रुपये रखी गयी थी. लेकिन इस पर सर्वाधिक बोली लगी. विश्रमपुर का बसना घाट 81 लाख में बिका. कुल 16 घाटों की नीलामी 3,14,24000 में हुई. उपायुक्त मनोज कुमार की देखरेख में घाटों की नीलामी के लिए भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.
सदर एसडीओ एसके वर्मा, जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो व पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार भी मौजूद थे. नीलामी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. मालूम हो कि पहले दौर में हैदरनगर के पंशा घाट के लिए सर्वाधिक बोली लगी थी.
ग्रामसभा का सहमति पत्र देना होगा
अब आगे क्या
घाटों से बालू का उठाव शुरू करने के लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पलामू डीसी के मुताबिक, जिन लोगों के नाम घाटों की बंदोबस्ती हुई है, उन्हें ग्रामसभा की सहमति पत्र देना होगा. 72 घंटे के अंदर नीलामी राशि का 30 प्रतिशत जमा करना होगा. पर्यावरण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. जिस जगह से बालू का उठाव होगा, उसका नक्शा जमा करना होगा. जानकारों के मुताबिक , पूरी प्रक्रिया में दो माह का समय लग सकता है.