रांची: हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार से नया एलएचबी कोच लगेगा. शनिवार को रांची स्टेशन में दिन के 1.30 बजे हरी झंडी दिखायी जायेगी. मुरी में नॉन इंटर लाकिंग का कार्य चल रहा है. इस कारण आठ व नौ को कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा. इस दिन राउरकेला जम्मूतवी एक्सप्रेस का कोच मुरी में जुड़ने के बजाय बड़काकाना में ही जुड़ेगा. वहीं हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस मुरी, कोटशिला,पुरुलिया व चांडिल होकर आयेगी व जायेगी. बड़काकाना आद्र्रा पैसेंजर आठ व नौ को मुरी तक आयेगी व जायेगी. झासुगुड़ा-हटिया पैसेंजर मुरी तक ही जायेगी व आयेगी.
आठ को तीन ट्रेनें रद्द
आठ दिसंबर को हटिया से खुलनेवाली हटिया-टाटा पैसेंजर,हटिया-खड़गपुर पैसेंजर व रांची-आसनसोल-रांची पैसेंजर रद्द रहेगी.
वाशेबल एप्रोन का काम शुरू
राजधानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर वाशेबल एप्रोन बनाने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस कड़ी में पटरी को उखाड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस प्लेटफार्म से अगले 44 दिनों तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा. इस प्लेटफार्म से खुलनेवाली अल्लपुंजा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें दूसरे प्लेटफार्म से खुलेंगी. ट्रेनों के आवागमन व खुलने के संबंध में विस्तृत जानकारी रेलवे की ओर से समय-समय पर प्रसारित की जायेगी. यात्री समय से पहले स्टेशन पर आ जायें, ताकि उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में असुविधा न हो. शुक्रवार को कई ट्रेनों का आवागमन चार व पांच पर होने से यात्री परेशान रहे.