जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड मेंएडमिशन की प्रक्रिया बदलेगी. इसके अंतर्गत आनेवाले कॉलेजों में बीएड एडमिशन को सेंट्रलाइज्ड किया जायेगा. बीएड एडमिशन के लिए सूची कॉलेज विश्वविद्यालय स्तर पर जारी की जायेगी. इसके अनुसार छात्र नामांकन ले सकेंगे. विवि प्रशासन द्वारा इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है.
एडमिशन में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है. प्रभारी कुलपति आलोक गोयल ने कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया में कॉलेज को शामिल नहीं किया जायेगा.
मेधा सूची चाईबासा में ही तैयार होगी. चयनित छात्रों की सूची संबंधित कॉलेजों को भेज दी जायेगी.
कैसे तैयार होगा मेरिट लिस्ट
मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री समेत स्पोर्ट्स, एनसीसी जैसी गतिविधियों में शामिल होने पर अलग-अलग अंक तय किये जायेंगे. वोकेशनल कोर्स के अंक नहीं जुड़ेंगे.
कैसे काम करेगा सिस्टम
विश्वविद्यालय के सारे कॉलेजों में एक साथ दाखिले के लिए फॉर्म जारी किये जायेंगे. फॉर्म भरने के दौरान ही उम्मीदवार को अपने सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी गठित की जायेगी. यही कमेटी मेरिट लिस्ट तैयार करेगी. मेरिट लिस्ट के साथ-साथ वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जायेगी. उसकी कॉपी कॉलेज प्रबंधन को भेजी जायेगी. ताकि नामांकन में किसी प्रकार की ॉ
क्यों लिया गया फैसला
दरअसल कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सबसे ज्यादा बवाल बीएड एडमिशन को लेकर ही मचा हुआ है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पिछले तीन साल के एडमिशन की जांच की जा रही है, तो जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में 100 सीट की जगह पर 107 विद्यार्थी का एडमिशन लिया जा चुका है. इसके अलावा को -ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड की सभी सीटें भी नहीं भर पायी. इधर, बहरागोड़ा कॉलेज में बीएड एडमिशन को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ही हत्या हो चुकी है. बीएड एडमिशन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ही यह फैसला लिया गया है.
राज्यपाल को लिखा जायेगा पत्र
प्रभारी कुलपति ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि फिलहाल बीएड को सेंट्रलाइज्ड किया जा रहा है. इससे संबंधित जानकारी राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र के जरिये दे दी जायेगी. इसके बाद भी अगर किसी स्तर पर गड़बड़ी सामने आयी, तो सभी कॉलेजों का एक साथ इंट्रेस टेस्ट लिया जायेगा. परीक्षा आयोजित करवाने से लेकर रिजल्ट जारी करने तक का जिम्मा किसी एजेंसी को दे दिया जायेगा.
यहां होती है बीएड की पढ़ाई
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
को -ऑपरेटिव कॉलेज
ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस
करीम सिटी कॉलेज
लोयोला बीएड कॉलेज
नेताजी सुभाष बीएड कॉलेज
यामिनी कांत बीएड कॉलेज
बहरागोड़ा बीएड कॉलेज
जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर
टाटा कॉलेज चाईबासा
महिला कॉलेज चाईबासा
बीएड में एडमिशन की प्रक्रिया को सेंट्रलाइज्ड किया जायेगा. सारा कुछ तय कर लिया गया है. मिल रही शिकायतों को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. जल्द ही एक कमेटी गठित होगी.
आलोक गोयल, प्रभारी कुलपति