18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शिक्षक नियुक्ति आवेदन की तिथि 10 दिन बढ़ेगी

* शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देश रांची : शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि दस दिन बढ़ायी जायेगी. इस आशय का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया गया है. शिक्षक नियुक्ति का आवेदन जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. अधिकांश […]

* शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देश

रांची : शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि दस दिन बढ़ायी जायेगी. इस आशय का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया गया है. शिक्षक नियुक्ति का आवेदन जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. अधिकांश जिलों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. पारा शिक्षकों को दो वर्ष की अटूट सेवा का प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षक आवेदन जमा नहीं कर पा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में भी शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया है.

* क्या है मामला : शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित है. आरक्षण का लाभ लेने के लिए उनकी दो वर्ष की सेवा अटूट होनी अनिवार्य है. पारा शिक्षक गत वर्ष लगभग दो माह तक हड़ताल पर थे. इस कारण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उन्हें अटूट सेवा का प्रमाणपत्र जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे पारा शिक्षकों का आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है.

* विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

हड़ताल के कारण पारा शिक्षकों की सेवा ब्रेक नहीं होगी. इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार किया है. शिक्षा सचिव ने प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है. शिक्षा मंत्री की स्वीकृति के बाद इस आशय का निर्देश सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें