रांची : सुधा ने दूध और अपने अन्य उत्पादों की कीमत बढ़ा दी है. एक लीटर दूध की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गयी है. 200 ग्राम दही की कीमत में दो और आधा किलो दही के दाम में पांच रुपये की वृद्धि की गयी है. एक किलो पनीर की कीमत में पांच रुपये व पेड़ा (250 ग्राम) की कीमत में तीन रुपये की वृद्धि की गयी है. चार दिसंबर से नयी कीमत प्रभावी हो जायेगी.
– नयी कीमत (रुपये में)
पैक एक लीटर आधा लीटर
सुधा गोल्ड41 21
स्टैंडर्ड मिल्क36 18
टोंड मिल्क 32 17