रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि झारखंड में आतंकवादियों से नक्सलियों का कोई संबंध नहीं है. सूक्ष्म अनुसंधान में यह बात सामने आयी है. आतंकवाद और नक्सल कार्यवाही के अनुसंधान विषय पर एनआइए व झारखंड पुलिस की राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान डीजीपी ने उक्त बातें कहीं.
मोरहाबादी स्थित ट्राइबल रिसर्च इंस्टीटय़ूट (टीआरआइ) में आयोजित कार्यशाला में डीजीपी ने कहा: पुलिस की आतंकवादी गतिविधियों पर नजर है. राज्य पुलिस एनआइए व आइबी के साथ मिल कर काम कर रही है. एंटी टेरेरिस्ट सेल (एटीएस) के गठन के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. गठन होने तक एटीएस का काम स्पेशल ब्रांच के जिम्मे है. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के आइजी संजीव कुमार सिंह ने कहा: आतंकवादियों के खिलाफ एनआइए व झारखंड पुलिस की पॉलिसी पर चर्चा होगी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे मीडिया के समक्ष नहीं लाया जा सकता.
कार्यशाला में राज्य भर से आये डीआइजी, एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर ने हिस्सा लिया. उन्हें विभिन्न जानकारियां दी गयी. कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कुमार के अलावा एनआइए के आइजी संजीव कुमार सिंह, एसपी विकास वैभव, एडीजी (आधुनिकीकरण) एमएल मीणा, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, सीआइडी आइजी संपत मीणा, डीआइजी ददन जी शर्मा, सुमन गुप्ता, रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद, एसपी मनोज सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. संपत मीणा ने कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराया व एसपी मनोज सिंह ने मंच संचालन किया.
नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस तैयार
प्रश्नों का जवाब देते हुए डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पेयजल व स्वच्छता तथा मद्यनिषेध मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल मामले में अनुसंधान जारी है. अभी तक पुलिस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता की सुरक्षा लौटाने पर उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.