रांची: जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम)श्यामली का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर में पांच से सात दिसंबर तक आयोजित होगा. पहले दिन गुरुवार को प्राइमरी सेक्शन, दूसरे दिन शुक्रवार को कक्षा छह से दस तक और तीसरे दिन शनिवार को कक्षा ग्यारह व बारहवीं के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. विद्यालय के प्राचार्य एके सिंह ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्यारह दिसंबर से तेरह दिसंबर तक मेकन स्टेडियम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. चौदह को इसका फाइनल सह पुरस्कार वितरण होगा. इस अवसर पर उप प्राचार्य एसएन ठाकुर,एसके घोष सहित अन्य उपस्थित थे.
2015 में विद्यालय का गोल्डेन जुबली समारोह
2015 में विद्यालय का गोल्डेन जुबली समारोह मनाया जायेगा. इसका आगाज इसी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से होगा. चौदह जनवरी के आस पास इससे संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट जेवीएम अल्यूमनी डॉट ओआरजी पर उपलब्ध होगी. श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित देश विदेश में कार्यरत विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे.
21 को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह से सांस्कृतिक कार्यक्रम को अलग किया गया है. 21 दिसंबर की शाम को साढ़े छह बजे से मेकन कम्यूनिटी हॉल में गीत,नाटक, सामूहिक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
28 साल बाद होगा फेट का आयोजन
विद्यालय के एल्यूमनी एसोसिएशन की ओर से 28 साल बाद पहली बार 22 दिसंबर को फेट का आयोजन मेकन स्टेडियम में किया गया है. दिन के साढ़े नौ से साढ़े छह बजे तक इस कार्यक्रम में स्कूल के नये व पुराने विद्यार्थी व उनके परिजन इसमें शामिल होंगे.