28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह मीडिया से, दोपहर में डीएसपी से मिले मंत्री

हजारीबागः पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल नूतननगर (हजारीबाग) में अपने आवास पर सुबह आठ बजे पत्रकारों से मिले. एक-एक कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया से बातचीत शुरू की. सुबह के नौ बजे तक बात करने के बाद घर के अंदर चले गये. करीब 9.30 बजे फिर बाहर आये. बाद में […]

हजारीबागः पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल नूतननगर (हजारीबाग) में अपने आवास पर सुबह आठ बजे पत्रकारों से मिले. एक-एक कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया से बातचीत शुरू की. सुबह के नौ बजे तक बात करने के बाद घर के अंदर चले गये. करीब 9.30 बजे फिर बाहर आये. बाद में आनेवाले मीडियाकर्मियों से दोबारा बातचीत शुरू की. मंत्री ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि रांची के अखबारों में सुरक्षाकर्मियों के हथियार लूट से संबंधित जो समाचार प्रकाशित हुआ है, सही नहीं है.

सुबह 10 बजे सदर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा पहुंचे. थानेदार ने मंत्री को बताया कि डीएसपी साहब मिलने आना चाहते हैं. मंत्री ने जवाब दिया कि आने के लिए कहिए. इसके बाद मंत्री तैयार होने के लिए घर के अंदर चले गये. सुबह 11 बजे के करीब बाहर बैठे मीडियाकर्मियों के पास आये और बातचीत करने लगे. इसी बीच पेलावल ओपी के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार महतो के आने की सूचना मंत्री को दी गयी. मंत्री ने कहा कि इंस्पेक्टर को अंदर बुलाइए. मंत्री ने इंस्पेक्टर से पूछा कि हमारे स्कॉट के लिए आये हैं. बनासो तक चलना है. इंस्पेक्टर सर, सर कहते हुए बाहर निकल गये. इसी बीच मंत्री ने सदर थाना प्रभारी को बुला कर कहा कि मुङो बनासो जाना है. डीएसपी साहब को जल्दी बुलाइए. इसके बाद जानकारी दी गयी कि बातचीत के लिए सर्किट हाउस चला जाये.

11.43 बजे मंत्री का काफिला हजारीबाग सर्किट हाउस के लिए निकला. दोपहर 12 बजे मंत्री हजारीबाग सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस के बाहर धूप में सोफा लगा हुआ था. झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रवक्ता विनोद पांडेय और युवा मोरचा के नेता मनोज पांडेय वहां उपस्थित थे. सभी ने बाहर धूप में चाय पी. इसी बीच 12.20 बजे डीएसपी अरविंद कुमार सिंह सर्किट हाउस पहुंचे. दोपहर 12.45 बजे सदर थाना प्रभारी सर्किट हाउस पहुंचे. इस बीच झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. दोपहर एक बजे के करीब सर्किट हाउस के बाहर से मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल, डीएसपी, थाना प्रभारी सर्किट हाउस के अंदर पहला तल्ला स्थित एक कमरे में गये और बातचीत की. 1.15 बजे डीएसपी कमरे से बाहर आये. पांच मिनट बाहर रहने के बाद फिर कमरे में चले गये. 1.40 बजे सभी लोग कमरे से बाहर निकले. सर्किट हाउस के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से मंत्री ने बातचीत की. मंत्री का काफिला बनासो (विष्णुगढ़) की ओर निकल गया. वहां उपस्थित डीएसपी ने भी मीडिया से बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें