28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का राजभवन मार्च आज

रांची: विशेष राज्य की मांग को लेकर झाविमो शनिवार को राजभवन मार्च करेगा. झाविमो युवा मोरचा के बैनर तले राज्य भर से कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. युवा मोरचा ने विशेष राज्य की मांग को लेकर राज्य भर में संकल्प पत्र भरने का अभियान चलाया. राजभवन मार्च के बाद पार्टी नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व […]

रांची: विशेष राज्य की मांग को लेकर झाविमो शनिवार को राजभवन मार्च करेगा. झाविमो युवा मोरचा के बैनर तले राज्य भर से कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. युवा मोरचा ने विशेष राज्य की मांग को लेकर राज्य भर में संकल्प पत्र भरने का अभियान चलाया. राजभवन मार्च के बाद पार्टी नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्यपाल को एक लाख संकल्प पत्र सौंपा जायेगा. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने शुक्रवार को बताया कि राज्य भर से 25 हजार युवा कार्यकर्ता राजधानी में जुटेंगे. राज्यपाल को संकल्प पत्र सौंप कर विशेष राज्य की आवाज बुलंद की जायेगी.

श्री यादव ने कहा कि झारखंड के साथ लंबे समय से नाइंसाफी हुई है. राज्य के हालात ऐसे हैं कि इसे विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. राज्य की 34 प्रतिशत आबादी अशिक्षित है, 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, 87 प्रतिशत लोगों तक पेयजल नहीं पहुंचा है.

कृषि और उद्योगों का राज्य में विस्तार नहीं हुआ. 90 प्रतिशत खेतों तक पानी नहीं पहुंचा है. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना नहीं है. ऐसे में राज्य को ऋण नहीं, अनुदान चाहिए. राज्य पहले से ही 34 हजार करोड़ के कर्ज से दबा है. 12 हजार करोड़ केंद्रीय अनुदान राज्य से लौट गया. आज विशेष राज्य के खिलाफ दलील देनेवालों को इसका जवाब देना चाहिए. श्री यादव ने कहा कि इस आंदोलन में हमारी पार्टी सबका स्वागत करती है. आजसू पार्टी के आंदोलन पर जनता को भरोसा नहीं है. सत्ता में चिपके रहे और अब विशेष राज्य की मांग कर रहे हैं.

मोरहाबादी मैदान में तैयार है पंडाल
राजभवन मार्च को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मोरहाबादी मैदान में बाहर से आनेवाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. खाने के लिए कई काउंटर बनाये जा रहे हैं. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, युवा मोरचा के अध्यक्ष संतोष कुमार, महासचिव राजीव रंजन प्रसाद, महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, उत्तम यादव, सरोज सिंह, कुणाल शाहदेव, आदित्य मोनू सहित कई लोग व्यवस्था बनाने में लगे हैं. युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें