मेदिनीनगर, झारखंड: पलामू प्रक्षेत्र के नवनियुक्त महानिरीक्षक (आईजी) राजकुमार मल्लिक ने आज कहा कि पलामू, लातेहार और गढ़वा जिलों में जारी नक्सल विरोधी अभियानों में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
पलामू प्रक्षेत्र के आईजी का पदभार संभालने के बाद मल्लिक ने संवाददाताओं को बताया कि माओवादी एवं आपराधिक गतिविधियों में उच्च स्तर की जांच होनी चाहिए जिससे उन्हें कानून के तहत सजा दिलाना सुनिश्चित किया जा सके. आईजी ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्य संस्कृति में बदलाव की जरुरत है क्योंकि मौजूदा पुलिस नियमावली काफी पुरानी है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें बदलते हालात से साम्य स्थापित करना है और लोगों को साथ लेकर अपने लक्ष्य को हासिल करना है.’‘