रांची: सरकार ने गत 20 नवंबर को डीएसपी रैंक में प्रोन्नत 48 पदाधिकारियों की पोस्टिंग की है. साथ ही 40 डीएसपी का तबादला किया. तबादला सूची की समीक्षा से पता चलता है कि 40 में से करीब 15 पदाधिकारियों का तबादला कार्यकाल पूरा हुए बिना ही किया गया है. 15 में से तीन अफसरों का तबादला सिर्फ 11 माह 16 दिन में और 11 का तबादला पांच माह 12 दिन के भीतर कर दिया गया है.
डीएसपी पृथ्वीनाथ राम के तबादला आदेश में तो सरकार ने अपने उस आदेश को ही रद्द कर दिया, जो आठ जून 2013 को दिया था. इसमें डीएसपी पृथ्वीनाथ राम का तबादला आइआरबी-दो से डीएसपी (सदर), रांची किया गया था. गत 20 नवंबर को सरकार ने उन्हें आइआरबी-दो में ही रहने का आदेश दिया. आठ जून 2013 और 20 नवंबर 2013 के तबादला आदेश पर गौर करने से एक बात साफ होता है कि डीएसपी रामानंद शर्मा सिर्फ पांच माह 12 दिन ही चास एसडीपीओ रहे. इससे पहले वह निगरानी में थे. चास के बाद उन्हें धनबाद का डीएसपी बना दिया गया. इसी तरह डीएसपी मनीष टोप्पो को भी पांच माह 12 दिन में ही बेरमो से हटा दिया गया. डीएसपी अनिल शंकर आठ जून 2013 को बोकारो सिटी डीएसपी के पद से स्थानांतरित होकर विशेष शाखा में आये थे.
उनका तबादला फिर से सिल्ली डीएसपी के पद पर कर दिया गया. बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार को भी कम समय में ही वापस झारखंड जगुआर भेज दिया गया. जबकि डीएसपी मजरुल होदा को कम समय में ही सिमडेगा जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से रामगढ़ में डीएसपी बना दिया गया. डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी को भी सिर्फ पांच माह में ही एसटीएफ से एसडीपीओ मधुपुर बना दिया गया.
क्या है नियम: प्रकाश सिंह बनाम राज्यों की सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने वर्ष 2007 में एक आदेश जारी कर झारखंड पुलिस के फिल्ड अफसरों का कार्यकाल दो वर्ष तय किया था. इसके मुताबिक अफसरों या पुलिसकर्मियों के काम में गड़बड़ी पाये जाने पर ही प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला किया जायेगा.
इनका हुआ तबादला
सनत कुमार सोरेन पांच माह 12 दिन
बेरतुनस कुल्लू पांच माह 12 दिन
रामनंदन शर्मा पांच माह 12 दिन
मनीष टोप्पो पांच माह 12 दिन
रामचंद्र राम पांच माह 12 दिन
दीपक कुमार पांच माह 12 दिन
एजरा बोदरा पांच माह 12 दिन
मजरुल होदा 11 माह 16 दिन
नरेश कुमार पांच माह 12 दिन
विरेंद्र चौधरी 11 माह 16 दिन
वरुण कुमार पांच माह 12 दिन
राजाराम प्रसाद पांच माह 12 दिन
सहदेव साव 11 माह 16 दिन
अंबर लकड़ा पांच माह 12 दिन