– होटल के पास बैठे थे और चढा दी गाड़ी
पटमदा : पटमदा के कांकीडीह महुलतल स्थित बड़ाबाजार-बांदवान मुख्य सड़क पर स्थित एक होटल के बाहर चाय-नाश्ता कर रहे लोगों पर नशे में धूत ड्राइवर ने हाइवा चढा दी. इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी कुमीर गांव के रहनेवाले थे.
दुर्घटना में कुमीर गांव के राजेन महतो व वेदनाथ महतो की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भगीरथ महतो टीएमएच में भरती कराया गया है जबकि अनिल महतो, सव्रेश्वर महतो का पीएसी में इलाज किया गया. हाइवा (जेएच05एटी-4278) के ड्राइवर निमाई मंडल, जो नशे की हालत में था को वहां मौजदू लोगों ने बंधक बना लिया. दो लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
डीएसपी बीएन सिंह, डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई थानों की पुलिस नाराज ग्रामीणों को मनाने में नाकाम रही. विधायक रामचंद्र सहिस ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाया. बीडीओ ने दोनों मृतक के परिवारों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का चेक दिया. बाकी के 10-10 हजार रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद देने की घोषणा की गयी.