झारखंड के राजनीतिज्ञ बात-बात परधैर्यखोते रहे हैं, अधिकारियों को अपमानित करते रहे हैं. उनकी बातों को नहीं मानने पर अधिकारियों का तबादला तक कर दिया जा रहा है. हाल में यह आरोप शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव पर भी लगा है. आरोप यह है कि उन्होंने एक एसडीपीओ को धमकाया. चार दिनों के अंदर ही उस अधिकारी का तबादला कर देना यह बताता है कि झारखंड में सरकार कैसे काम कर रही है. ऐसे कदमों से राज्य में बेहतर काम करनेवाले अफसरों का मनोबल गिरता है. इसके पहले शिक्षा मंत्री स्थानीयता के मामले को लेकर विवाद में रही हैं.
रांची: गुमला स्थित बसिया के एसडीपीओ रहे दीपक कुमार ने राज्य की मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव पर र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है. घटना 16 नवंबर की है. उन्होंने डीजीपी राजीव कुमार को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में लिखा है कि मंत्री ने उन्हें डिपार्टमेंट (विभाग) में नहीं रहने देने की धमकी दी है. साथ ही कहा कि आप अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर यहां से निकलिये. एसडीपीओ ने पत्र में कहा है कि क्या वह इसलिए 24 घंटे काम करते हैं कि उन्हें इस तरह बेइज्जत किया जाये.
क्या थी घटना : एसडीपीओ ने डीजीपी को भेजे पत्र में 16 नवंबर की घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि बसिया की मोरेंग पंचायत के मुखिया याकूब लकड़ा की हत्या कर दी गयी थी. सूचना मिलने पर वह पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अपराधी टेंगरिया गांव की तरफ भागे हैं. इसके बाद वह पुलिस बल के साथ अपराधियों को पकड़ने के उद्देश्य से टेंगरिया गांव की तरफ निकले. इसी दौरान मंत्री गीताश्री उरांव घटनास्थल पर पहुंची. उस समय बसिया के इंस्पेक्टर वहां मौजूद थे.
आरोप भी लगाये
पत्र में उन्होंने लिखा है कि अपराधियों का पीछा करने के दौरान ही मुङो पता चला कि मंत्री घटनास्थल पर पहुंची हैं. इसके बाद मैं घटनास्थल पर लौट आया, मंत्री का अभिवादन किया. इस बीच मंत्री मेरे साथ र्दुव्यवहार करने लगी. कई तरह के आरोप लगाये. मंत्री ने कहा कि आपने ही यहां मर्डर करवाया है. आप सिर-पैर कटवा देते हैं. आप सोने की चेन पहनते हैं और आम पब्लिक को मरवाते हैं. पत्र में एसडीपीओ ने लिखा है कि मंत्री ने पूछा, आप इस नौकरी में कैसे आयें. मेरे यह जवाब देने पर कि मेरा चयन जेपीएससी ने किया है, उन्होंने कहा : जेपीएससी ने गलत चयन किया है. आप अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर यहां से निकलिए. आपके खिलाफ अभी रिपोर्ट करते हैं. आपको डिपार्टमेंट में नहीं रहने देंगे. इस दौरान ग्रामीण व पुलिस के कनीय अफसर भी वहां मौजूद थे. गुमला एसपी का फोन आने पर मैं वहां से चला गया.
नेताओं ने पहले भी कराये है अधिकारियों के तबादले
मंत्री योगेंद्र साव ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने ही आइजी आरके मल्लिक और एसएसपी साकेत कुमार के तबादले करवाये
एक विधायक के कहने पर सरकार ने चतरा से एएसपी पीआर मिश्र और डीएसपी एसए रिजवी का तबादला कर दिया
2011 में विधायक पौलूस सुरीन ने खूंटी के तत्कालीन एसपी मनोज कौशिक को बुरा-भला कहा था. एसपी ने इसकी सूचना मुख्यालय को दी थी
2012 में विधायक पौलूस सुरीन ने खूंटी के तत्कालीन एसपी एम तमिल वानन को बुरा-भला कहा था. उन्होंने भी इसकी सूचना मुख्यालय को दी थी
एसडीपीओ को मंत्री ने कहा
आपने ही यहां मर्डर करवाया है. आप सिर-पैर कटवा देते हैं
आप सोने की चेन पहनते हैं और आम पब्लिक को मरवाते हैं
जेपीएससी ने आपका गलत चयन किया है
अपना बोरिया-बिस्तर बांध कर यहां से निकलिए
आपके खिलाफ अभी रिपोर्ट करते हैं
बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं गीताश्री उरांव
बिना स्थानीयता नीति बने शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी
जब झारखंडी को बिहार में नौकरी नहीं, तो फिर बिहारी को यहां नौकरी क्यों
भोजपुरी और मगही से टेट परीक्षा पास करनेवालों की नियुक्ति रद्द की जायेगी