28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोक्ता के खिलाफ जल्द आरोप गठित होगा

रांची: बीज और कृषि उपकरण खरीद में करीब 46 करोड़ के गड़बड़ी मामले में निगरानी ने पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता शिकंजा कस दिया है. इस मामले में श्री भोक्ता पर 12.30 करोड़ रुपये की गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप गठन किया जायेगा. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में बीज खरीद के लिए […]

रांची: बीज और कृषि उपकरण खरीद में करीब 46 करोड़ के गड़बड़ी मामले में निगरानी ने पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता शिकंजा कस दिया है. इस मामले में श्री भोक्ता पर 12.30 करोड़ रुपये की गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप गठन किया जायेगा.

निगरानी के अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में बीज खरीद के लिए विभाग से जो अनुमोदन मिला था, जिसमें तत्कालीन कृषि सचिव ने मंत्री परिषद से घटनोत्तर स्वीकृति लेने के बाद ही बीज खरीद का आदेश दिया था, लेकिन बीज खरीद से पूर्व नियमों का पालन नहीं हुआ.

कृषि मंत्री के रूप में सत्यानंद भोक्ता के पास करीब पांच करोड़ की खरीद संबंधी आदेश देने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने 12.30 करोड़ रुपये की बीज खरीद संबंधी फाइल पर स्वीकृति दे दी. 17 अक्तूबर को इस मामले में सत्यानंद भोक्ता की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तारी से पूर्व निगरानी के अधिकारी दो बार सत्यानंद भोक्ता से पूछताछ कर चुके हैं. इसमें श्री भोक्ता ने कहा है कि उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. सिर्फ प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें