रांची: रांची नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई के लिए आठ एनजीओ को सूचीबद्ध किया है. सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निकाले गये टेंडर को खोला गया, जिसमें 37 एनजीओ के आवेदन जमा हुए थे. तय नियमों के अनुसार टेंडर भरनेवाले में से आठ एनजीओ को निगम ने सूचीबद्ध कर लिया.
इधर निगम के द्वारा आठ एनजीओ के सूचीबद्ध होने से यह बात साफ हो गयी है कि एटूजेड कंपनी को दिसंबर माह तक शहर की सफाई व्यवस्था से मुक्त कर दिया जायेगा.
ये हैं आठ एनजीओ : निगम के द्वारा सोमवार को खोले गये टेंडर में जिन एनजीओ को तय नियम के तहत पाया गया उसमें मंथन, चाल फाउंडेशन, नव भारत जागृति केंद्र, ग्रामीण महिला युवा विकास समिति, क्लीन झारखंड, पूर्णिमा इंटरप्राइजेज, हेरिटेज सोसाइटी, क्रियेटिव इंटरनेशनल हैं. सूचीबद्ध किये गये एनजीओ के संबंध में निगम के डिप्टी सीइओ एसके लाल ने बताया कि ये एनजीओ निगम के निकाले गये टेंडर प्रक्रिया में फिट पाये गये हैं. इनके द्वारा पहले भी शहर की साफ-सफाई का कार्य किया गया है.