-फिलहाल राज्य में मात्र 27 सीआइ हैं कार्यरत-
रांचीः राज्य में सीआइ के 346 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 252 पद खाली पड़े हुए हैं. कुछ माह तक तो राज्य में 94 सीआइ कार्यरत थे. इनमें से राज्य सरकार ने 67 सीआइ को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी में प्रोन्नति दी है. प्रोन्नति के बाद यह आंकड़ा घट कर 27 हो गया है. यानी अब राज्य में मात्र 27 सीआइ ही कार्यरत हैं. सीआइ की कमी कोई नयी बात नहीं है. यह मामला वर्ष 2000 से ही चल रहा है. कई बार इस संबंध में विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.
61 बंदोबस्त कार्यालय में भी कानूनगो नहीं: राज्य में 61 बंदोबस्त कार्यालय हैं. जहां प्रत्येक बंदोबस्त कार्यालय में एक सीआइ की नियुक्ति कानूनगो के रूप में की जाती है. बंदोबस्त कार्यालय में सीआइ का पद सीआइ सह कानूनगो के नाम से जाना जाता है. लेकिन, विडंबना है कि पिछले 13 वर्षो से यह पद खाली है.