-जिला प्रशासन ने बालू के अवैध डिपो पर मारा छापा-
रांचीः जिला प्रशासन व खनन विभाग ने रांची के बरियातू व चिरौंदी स्थित अवैध बालू डिपो पर छापेमारी की. छापेमारी में दोनों स्थानों से 120 ट्रैक्टर बालू, एक ट्रक और एक बाइक जब्त किये गये हैं. चिरौंदी में सुधीर, विवेक व उदय शंकर के डिपो में छापेमारी की गयी. यहां से उदय शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बरियातू पहाड़ के नीचे अवैध बालू डिपो में भी छापेमारी की गयी.
यहां के डिपो के संचालक खुर्शीद, बंगरू व कैसर हैं. उनके खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते ही सभी फरार हो गये. छापेमारी में एसडीओ अमित कुमार, जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक सहित कई अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि जिले में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है. इसके पूर्व भी कई स्थानों पर छापेमारी की गयी थी. कई ट्रक बालू पहले भी पकड़े जा चुके हैं. इसके पूर्व ने उपायुक्त ने बालू के अवैध उत्खनन रोक लगाने का आदेश दे दिया है. उसके बाद से ही मुहिम तेज कर दी गयी है.