हजारीबाग (झारखंड) : झारखंड के आबकारी मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के तीन अंगरक्षकों के पास से दो एके 47 राइफल और एक सर्विस रिवाल्वर के हजारीबाग से गायब होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस ने आज इस आशय की जानकारी दी.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि दो एके 47 राइफल और 150 कारतूस तथा एक रिवाल्वर एवं 35 कारतूस उस समय गायब मिले जब आज सुबह अंगरक्षक पीएचईडी के आवास सह निगरानी बंगले में सोकर उठे. अंगरक्षक मंत्री को कोरा स्थित उनके आवास तक लाने के बाद यहां ठहरे थे.
पुलिस ने कहा कि सशस्त्र अंगरक्षक रेस्ट हाउस पहुंचने के बाद सोने चले गए और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. लेकिन जब सुबह वे सोकर उठे तो उन्होंने पाया कि हथियार गायब हैं. हालांकि दरवाजा अंदर से बंद था.
पुलिस ने बताया कि तीन अंगरक्षक विशेष शाखा के उपनिरीक्षक नवनीत तिवारी जिनके पास रिवाल्वर थे, झारखंड सशस्त्र पुलिस के हवलदार किशन राय और इंदर कुमार छेत्री जिनके पास राइफल थी, इन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है और पूछताछ की जा रही है.