रांची: बोध गया और पटना ब्लास्ट में शामिल पांच इनामी आतंकियों में से दो के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की आशंका है. जांच एजेंसियों को एक आतंकी का मोबाइल लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिला है.
उसने हाल ही में एक मोबाइल नंबर से अपने परिजनों को कॉल किया था. आशंका जतायी जा रही है कि उसके साथ एक अन्य आतंकी भी है. जांच अधिकारियों के मुताबिक इसकी सूचना नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) को दी गयी. सूचना मिलने के बाद एनआइए की एक अन्य टीम छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापामारी करने की तैयारी कर रही है. एनआइए की एक टीम पहले से ही छत्तीसगढ़ में है.
छत्तीसगढ़ से हो चुकी है गिरफ्तारी : छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पटना सीरियल ब्लास्ट से जुड़े आतंकी उमेर सहित अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. उमेर ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी बिहार व झारखंड पुलिस के अलावा एनआइए को दी थी. इसके बाद जांच करने एनआइए के अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. अधिकारी गिरफ्तार आतंकी और इंडियन मुजाहिदीन के दूसरे आतंकी के बीच संबंध की जांच कर रहे हैं. अब एक आतंकी के मोबाइल लोकेशन की सूचना मिलने के बाद एनआइए की दूसरी टीम भी वहां पहुंच गयी है.
किनकी है तलाश
– ओरमांझी के चकला गांव निवासी पांच लाख का इनामी मुजिबुल उर्फ मोजिबुल्लाह
– रांची के धुर्वा स्थित सीठियो गांव निवासी पांच लाख का इनामी तौफिक अंसारी और नुमान अंसारी
– बिहार के औरंगाबाद स्थित खरियामा गांव निवासी 10 लाख का इनामी हैदर अली (रांची के डोरंडा स्थित लाइन मुहल्ला में भी रहता था)
– समस्तीपुर के मनियारपुर गांव निवासी 10 लाख का इनामी तहसीन अख्तर