जमशेदपुर: रेलवे चेयरमैन राघवेंद्र कुमार ने रेलकर्मियों के एक बच्चे को रेल में नौकरी देने का आश्वासन दिया. यह आश्वासन शुक्रवार को पटना राजेंद्र मैदान में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के 89 वें अधिवेशन में दी.
इसके अलावा चेयरमैन श्री कुमार ने ट्रैक पर ऑन डय़ूटी ट्रैकमैन के मौत को गंभीरता से लिया है. रेलवे उनकी सुरक्षा की गारंटी देगी इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा.
अधिवेशन में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन शिव गोपाल मिश्र,टाटानगर से मेंस यूनियन के नेता शिवजी शर्मा, जवाहरलाल, बीके ठाकुर, विनय कुमार, संजय सिंह, कार्तिक शर्मा समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां बता दें कि शुक्रवार को तीन दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के 89 अधिवेशन का उदघाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने किया.उन्होंने कहा कि भारतीय रेल का निजीकरण असंभव है. टुकड़ों में बांट कर रेल नहीं चल सकती. राष्ट्रीय एकता का यह प्रतीक पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ती है.