23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबिल अफसर हटाये जा रहे

रांची: नक्सलियों के खिलाफ काम करनेवाले अफसरों को चतरा जिले से हटाया जा रहा है. पहले खूंटी में जरूरत बता कर एएसपी पीआर मिश्र को हटाया गया. बाद में डीएसपी एसए रिजवी का तबादला भी निगरानी विभाग में कर दिया गया है. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसर कहते हैं : दोनों अफसरों के तबादले एक […]

रांची: नक्सलियों के खिलाफ काम करनेवाले अफसरों को चतरा जिले से हटाया जा रहा है. पहले खूंटी में जरूरत बता कर एएसपी पीआर मिश्र को हटाया गया. बाद में डीएसपी एसए रिजवी का तबादला भी निगरानी विभाग में कर दिया गया है. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसर कहते हैं : दोनों अफसरों के तबादले एक विधायक के इशारे पर किये गये हैं. नक्सली गतिविधियों को लेकर चतरा जिला महत्वपूर्ण है. इस जिले की सीमा बिहार के गया से लगती है.

नक्सली एक-दूसरे राज्य में आने-जाने के लिए इस जिले की सीमा का इस्तेमाल करते हैं. एएसपी पीआर मिश्र और एसडीपीओ एसए रिजवी ने चतरा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयां की हैं.

नक्सलियों को खुश करना चाहते हैं एक विधायक
पुलिस के सीनियर अधिकारी का कहना है : एक विधायक गया के इलाके से नक्सलियों के बेरोक -टोक आने-जाने के लिए यह सब कर रहे हैं. वह नक्सलियों को खुश करना चाहते हैं. एएसपी पीआर मिश्र व डीएसपी एसए रिजवी के रहते उनके लिए यह संभव नहीं था. इन दोनों अफसरों को एसपी अनूप बिरथरे का सहयोग मिलता था. इसलिए अब यह कयास भी लगाया जा रहा है कि जल्द ही चतरा एसपी का तबादला किया जायेगा.

एएसपी मिश्र व डीएसपी ने नक्सलियों पर कसे थे नकेल

– सात लाख के इनामी जोनल कमांडर अजय गंझू उर्फ पारसजी को मुठभेड़ में मार गिराया

– कुंदा क्षेत्र से तीन लाख के इनामी नक्सली विनोद यादव उर्फ अभय को गिरफ्तार किया था

– जोरी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में नक्सलियों के ठिकाने से एके-47 समेत कई हथियार बरामद किये थे. मुठभेड़ में एएसपी मिश्र को कंधे में गोली लगी थी. एसडीपीओ एसए रिजवी के अंगरक्षक को भी गोली लगी थी

– राजपुर थाना क्षेत्र से सब जोनल कमांडर राजदेव यादव उर्फ अकेला को गिरफ्तार किया था

– सब जोनल कमांडर मदन भुइंया हंटरगंज से गिरफ्तार किया था

एएसपी मिश्र और डीएसपी रिजवी को हटाया गया

पुलिस अधिकारी का दावा, एक विधायक के इशारे पर हटाये जा रहे अफसर

एसपी के जल्द तबादले का भी कयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें