रांची: झारखंड सरकार ने जनवरी 2014 से सचिवालय में दो माह के लिए पांच दिन का कार्य दिवस करने का फैसला किया है. लातेहार स्थित सिकनी कोल ब्लॉक का खनन पट्टा (133.75 एकड़ जमीन का) जेएसएमडीसी (झारखंड राज्य खनिज विकास निगम) को 11 साल की लीज पर देने का फैसला किया है. लीज धारक खनन पट्टा क्षेत्र में पड़नेवाले कब्रगाह, धार्मिक स्थल, श्मशान आदि में खनन कार्य नहीं करेगा. शुक्रवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया.
Advertisement
झारखंड सरकार का फैसला सचिवालय में अब पांच दिन ही काम
रांची: झारखंड सरकार ने जनवरी 2014 से सचिवालय में दो माह के लिए पांच दिन का कार्य दिवस करने का फैसला किया है. लातेहार स्थित सिकनी कोल ब्लॉक का खनन पट्टा (133.75 एकड़ जमीन का) जेएसएमडीसी (झारखंड राज्य खनिज विकास निगम) को 11 साल की लीज पर देने का फैसला किया है. लीज धारक खनन […]
आधे घंटे का भोजनावकाश
सचिवालय में पांच दिनों का कार्य दिवस फिलहाल दो माह के लिए ही लागू रहेगा. दो माह में किये गये कार्यो की समीक्षा के बाद इसके विस्तार पर फैसला किया जायेगा. इस दौरान कार्यालय की अवधि सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक होगी. दिन के 1.30 से 2.00 बजे तक आधे घंटे का भोजनावकाश होगा.
सचिवालय को छोड़ कर जिला व प्रमंडल के सारे कार्यालयों में पहले की तरह छह दिन का कार्य दिवस लागू रहेगा. झारखंड कैबिनेट ने राज्य में कार्यरत लोक उपक्रमों की ओर से बीआइटी सिंदरी में कैंपस सलेक्शन नहीं करने पर चिंता जतायी. इस सिलसिले में लोक उपक्रमों को उचित दिशा-निर्देश देने का फैसला किया. बैठक में बीआइटी सिंदरी के लिए 12 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. संस्था के विकास के लिए रोड मैप तैयार करने का फैसला लिया.
कैबिनेट के अन्य फैसले
– झारखंड लोकसभा आयोग के कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए 39 पदों के सृजन को स्वीकृति
– दुमका पत्ताबाड़ी-मसानजोड़ सड़क के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के लिए 38.86 करोड़ के व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति
– चंद्रपुरा-करमाटांड़-जमुनिया सड़क पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी
– एटीआइ के लिए जेसीएफ से तीन करोड़ रुपये उधार देने की स्वीकृति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement