रांची: नये एसएसपी भीम सेन टूटी ने कहा है कि नक्सलवाद व वीआइपी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पटना ब्लास्ट के बाद वीआइपी सुरक्षा भी हमारे लिए अहम है. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कही. निवर्तमान एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा.
भीम सेन टूटी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच खाई को पाटने के लिए जनता से सीधे बातचीत होगी. आमलोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुरानी टीम ने कई सफलता हासिल की है. टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. राजधानी की क्राइम अन्य जिलो की अपेक्षा अलग होती है. यहां अलग रणनीति के तहत काम करना होगा.
नये एसएसपी ने कहा: रांची आतंकवादियों का शरण स्थली हो गया है, जो पुलिस के लिए चुनौती है. श्री टूटी जम्मू-कश्मीर के तीन जिला लेह, सोपोर व किस्तवार के एसपी और जम्मू सिटी में एसडीपीओ रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड व जम्मू कश्मीर में गुरिल्ला वार होता है. हालांकि वहां की समस्या यहां से अलग है.
संक्षिप्त परिचय
2004 बैच के आइपीएस हैं भीमसेन टूटी.
छठी कक्षा तक की पढ़ाई संत जान्स और सातवीं से 10वीं तक की पढ़ाई नेतरहाट से की.
आइआइटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद आइपीएस बने.
सोपोर, लेह व किस्तवार के एसपी रहे.