रांची: पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने समारोह में कहा कि अतीत से सबक लेकर वर्तमान से भविष्य बेहतर करने का प्रयास होना चाहिए. सरकारें बदलती रहती हैं. सरकार का आना-जाना नियति है. जन समस्याओं को ध्यान में रख कर विकास तय करना होगा. घोषणाएं खूब होती हैं. दलीय भावना से ऊपर उठ कर काम करने की जरूरत है.
पूर्व स्पीकर ने कहा : बार-बार कहा जाता है कि समय कम है. वक्त कम इसलिए है कि यह किसी का इंतजार नहीं करता. विकास की जवाबदेही सबको निभानी होगी. बार-बार चर्चा होती है कि विधानसभा का अपना भवन नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
विधानसभा भवन जितना जल्द बने, बेहतर होगा. इस सरकार की उपलब्धि होगी. श्री सिंह ने कहा कि कहा जा रहा है कि काम की आलोचना होती है, लेकिन समालोचना जरूरी है. इससे काम बेहतर होते हैं. अच्छे काम की तारीफ भी होनी चाहिए. सरकार सबको विश्वास में लेकर चले. झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का प्रयास सब मिल कर करें.