रांची: झारखंड में कोयलांचल फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस सिलसिले में फिल्मी कलाकार सुनील सेट्टी व विनोद खन्ना झारखंड की वादियों में भ्रमण कर रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग के लिए ये कलाकार रामगढ़ भी जा चुके हैं. यहां फिल्म के अधिकांश अंश की शूटिंग की गयी है. गुरुवार को राजधानी में फिल्म के कुछ अंश की शूटिंग की गयी. शुक्रवार को होटवार स्थित खेलगांव में फिल्म के शूटिंग होने की चर्चा दिन भर होती रही.
प्रशंसक कलाकारों का एक झलक पाने लिए खेलगांव में दिन भर परेशान दिखे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. यह चर्चा रही कि फिल्म की शूटिंग होटवार जेल परिसर में हो रही है. प्रशंसक दौड़े-भागे वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां भी मायूसी हाथ लगी.