रांचीः एसडीओ अमित कुमार को गाड़ीखाना स्थित द्वारिकाधीश मंदिर का अस्थायी ट्रस्टी बनाया गया है. यह निर्णय झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने लिया. एसडीओ ने मंगलवार को द्वारिकाधीश मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि वहां छह दुकानें हैं और मंदिर में 17 कमरे हैं, जो आय का मुख्य साधन है. कुछ अलमीरा भी मिले, जिसकी चाबी गायब पायी गयी.
मंदिर के लोगों द्वारा अब तक हुए खर्च का विवरण भी उपलब्ध नहीं करा पाये. इसको देखते हुए एसडीओ ने 20 नवंबर को मंदिर के दोनों पुजारियों(गुरुचरण दास व महंत रामकिशोर दास) समेत मंदिर से संबंधित सारे लोगों को कार्यालय बुलाया है. बैठक कर नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. साथ ही नया खाता भी खुलेगा, जिसमें राशि जमा की जायेगी. संभावना जतायी जा रही है कि विवाद मुख्य तौर पर किराये को लेकर है.