रांची : थोक मंडी, पंडरा में आलू की आवक बढ़ गयी है. सोमवार को 20 गाड़ी आलू दूसरे राज्यों से आया. आलू की आवक बढ़ने से इसकी कीमत भी गिरने लगी है. पंडरा थोक मंडी में नया आलू 15 से 16 रुपये किलो बिका.
वहीं पुराना आलू 13-14 रुपये प्रति किलो बिका. पंडरा के व्यापारियों ने बताया कि बंगाल से भी धीरे-धीरे गाड़ी की आवक बढ़ने लगी है. सोमवार को आधा दर्जन से अधिक गाड़ी आयी. दूसरे राज्यों से भी गाड़ी आने लगी है. खुदरा मंडी में अभी आवक का असर नहीं दिख रहा है. राजधानी के कई बाजारों में अभी भी 20 रुपये प्रति किलो के आसपास आलू बिक रहा है.
प्याज 30 रुपये, और गिरेगा दाम
पंडरा थोक मंडी में प्याज की आवक भी बढ़ गयी है. थोक में प्याज की कीमत 30 रुपये है. कहीं-कहीं मंडी में 35 रुपये प्रति किलो के आसपास प्याज भी बिका. व्यापारियों का कहना है कि आगे कुछ दिनों में बाजार और प्याज आने लगेगा. इसके बाद प्याज की कीमत और गिरेगी.