राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के 92.4 फीसदी घरों में नहीं हैं शौचालय
रांची : खुले शौचालय के मामले में झारखंड पूरी दुनिया में सबसे आगे है. झारखंड में ग्रामीण क्षेत्रों के 92.4% घरों में शौचालय नहीं है. यूएनडीपी द्वारा वर्ष 2010 में जारी की गयी ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट में दुनिया के 190 देशों में शौचालय की स्थिति का अध्ययन किया गया.
उस समय अफ्रीका के देश नाइजर और चाड में 91% घरों को शौचालय विहीन पाया गया था. उसके बाद बुरकिनिया फासो व इथोपिया (89%) और बीनीन व टोगो (88%) को स्थान दिया गया था. वहीं, वर्ष 2011 में जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में शौचालय विहीन घरों का प्रतिशत अफ्रीकन देशों से भी अधिक पाया गया है.
सरकारी दावा, स्थिति बेहतर : खुले शौचालय के मामले में भारत सरकार और जनगणना के आंकड़ों में अंतर है. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वेबसाइट पर बताया गया है कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 42.6% घरों में शौचालय निर्माण कर लिया गया है. जनगणना 2011 के आंकड़ों की तुलना में यह 35 फीसदी का अंतर बताता है.