खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के मदुकमडीह जंगल में सोमवार को पुलिस व पीएलएफआई के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया गिरोह के बीच जम कर गोलीबारी हुई. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बाद में सर्च अभियान चलाया.
घटनास्थल से उग्रवादियों द्वारा छोड़ी गयी चार मोटरसाइकिल के अलावा एक पिस्टल, छह बैटरी, 60 गोली, चार सेट वर्दी व पिट्ठ आदि पुलिस ने बरामद किया है. इस बात की पुष्टि एसडीपीओ खूंटी अश्विनी कुमार सिन्हा ने की है. पुलिस के अनुसार, उक्त गिरोह की खोज में सोमवार को तपकारा ओपी इंचार्ज राजेश सिन्हा व जगुवार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं जगुवार की टीम छापामारी कर रही थी.
इसी बीच सूचना मिली कि जिदन अपने गिरोह के साथ उक्त जंगल में मौजूद है. उक्त पुलिस बल ने अपराह्न् करीब तीन बजे गिरोह को घेरा. पुलिस की तरफ से करीब 25 व उग्रवादियों की ओर से करीब 20 राउंड गोलियां चली. करीब आधा घंटा तक पुलिस एवं जिदन गिरोह के बीच गोलीबारी होती रही. पुलिस के अनुसार, पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी वहां से भाग निकले.