सरकार के खिलाफ बोले वरीय कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी
दुमका/रांची : वरिष्ठ कांग्रेसी व गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा है कि राज्य में गंठबंधन की सरकार में समन्वय नहीं है. इससे सरकार में शामिल पार्टियों की साख गिर रही है.
उन्होंने अपने दल के मंत्री राजेंद्र सिंह एवं गीताश्री उरांव से पूछा है कि अर्जुन मुंडा सरकार के कार्यकाल में जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आवाज उठायी थी, आज उसे जनहित में पूरा करने में सरकार का दम क्यों फूल रहा है?
दुमका के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि जब मुंडा सरकार के समय कांग्रेस, झामुमो व राजद ने पारा शिक्षकों व नागा बाबा खटाल व इसलाम नगर के लोगों को अध्यादेश लाकर बसाने सहित अन्य मांग की थी. आज सत्ता में रहते हुए वायदे पूरे नहीं किये, तो साख जाती रहेगी.
कांग्रेस विधायकों से सरकार का फीडबैक लेंगे सुखदेव
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत जल्द ही पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही हेमंत सोरेन सरकार पर फीडबैक लेंगे. उनसे सरकार के कामकाज पर राय मांगेंगे. विकास कार्यो के संबंध में बातचीत होगी.
पार्टी विधायकों के मंतव्य के बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी चर्चा होगी. श्री भगत जमीनी स्तर पर संगठन का हाल जानेंगे. विधायकों के क्षेत्र में पार्टी की स्थिति की जानकारी लेंगे. केंद्र प्रायोजित योजनाओं का हाल भी जानेंगे.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी वर्तमान सरकार के कामकाज की जगह केंद्रीय योजनाओं से अपनी जमीन बनाने पर जोर दे रही है. विधायकों से केंद्र प्रायोजित योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग को कहा जायेगा. साथ ही संगठन के विस्तार और नयी कमेटी के गठन पर भी बातचीत होगी.