मेदिनीनगर : झारखंड के पलामू जिले के सिंगराखुर्द इलाके में आज एक जीप पलट जाने से एक महिला और दो साल की एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य जख्मी हो गए. सूत्रों ने बताया कि सुबह के वक्त घनी धुंध की वजह से दृश्यता कम होने के कारण जीप के ड्राइवर का अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और यह हादसा हो गया.
हादसे के पीड़ित गढ़ा जिले के रांका से पलामू के गोरगड़ा गांव ईंट के भट्ठे में काम करने जा रहे थे. सूत्रों ने बताया कि जख्मी हुए सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिन लोगों की मौत हुई उनकी पहचान कामेश भुइयां(28), सरिता देवी(22)और यशोदा (2)के रुप में हुई है.