21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं आर भानुमति

रांची: झारखंड की नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर भानुमति ने शनिवार को शपथ ली. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने उन्हें पद की शपथ दिलायी. राजभवन स्थित बिरसा मंडप हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. न्यायमूर्ति भानुमति राज्य की नौवीं मुख्य न्यायाधीश हैं. समारोह में मुख्य न्यायाधीश के […]

रांची: झारखंड की नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर भानुमति ने शनिवार को शपथ ली. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने उन्हें पद की शपथ दिलायी. राजभवन स्थित बिरसा मंडप हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. न्यायमूर्ति भानुमति राज्य की नौवीं मुख्य न्यायाधीश हैं.

समारोह में मुख्य न्यायाधीश के परिजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, न्यायाधीश डीएन पटेल, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हाइकोर्ट के वर्तमान और पूर्व न्यायाधीश, महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, पूर्व चेयरमैन पीसी त्रिपाठी, पूर्व महाधिवक्ता सुहैल अनवर समेत कई वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे.

जस्टिस भानुमति का परिचय
जन्म 20 जुलाई 1955 को हुआ. इन्होंने सात जनवरी 1981 से वकालत शुरू की. वर्ष 1988 में जिला न्यायाधीश बनने के बाद कोयंबटूर व वेल्लौर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर काम किया. तीन अप्रैल-2003 को जस्टिस भानुमति ने मद्रास हाइकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर योगदान दिया. चीफ जस्टिस भानुमति ने हैंडबुक ऑफ सिविल एंड क्रिमिनल कोर्टस मैनेजमेंट एंड यूज ऑफ कंप्यूटर विषय पर पुस्तक भी लिखी है. इसके अलावा कई लॉ जर्नलों में इनके लेख छपे हैं.

झारखंड की दूसरी महिला चीफ जस्टिस
जस्टिस भानुमति झारखंड हाइकोर्ट की दूसरी महिला चीफ जस्टिस होंगी. जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्र इनसे पहले चीफ जस्टिस पद पर काम कर चुकी हैं.

हाइकोर्ट में अब भी नौ पद रिक्त
न्यायमूर्ति भानुमति के शपथ ग्रहण के बाद हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है. न्यायाधीशों के नौ पद अब भी रिक्त हैं. हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 20 न्यायाधीशों के पद सृजित हैं. गौरतलब है कि झारखंड के चीफ जस्टिस प्रकाश टाटिया के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण चार अगस्त से मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें