रांची: श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व रविवार को मनाया जायेगा. प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा को सजाया संवारा गया है. प्रकाश पर्व पर मुख्य समारोह का आयोजन श्री गुरु सिंघ सभा मेन रोड की ओर से गुरु नानक स्कूल परिसर पीपी कपाउंड में किया गया है.
दिन के दस बजे से विशेष दीवान सजेगा. हुजरी रागी बलविंदर सिंह,लुधियाना के रागी जोगिंदर सिंह रियाड,अमृतसर के रागी सुरिंदर सिंह मनी शब्द गायन प्रस्तुत करेंगे. दिल्ली के योगेंद्रर सिंह पारस कथा करेंगे. दिन के ढ़ाई बजे समारोह का समापन होगा. महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेठी,सरदार प्रो एचबी सिंह, सरदार नरेंद्र पाल सिंह, सरदार कृपाल सिंह,सरदार गुरजीत सिंह छतवाल,जसवीर सिंह खालसा, महेंद्र सिंह,तरसेन सिंह, इंदरजीत सिंह, इंदर सिंह होरा सहित अन्य सदस्य समारोह के सफल आयोजन में लगे हुए हैं.
लंगर व सब्जी काटने की सेवा : सिख सेवक जत्था की ओर से लंगर की सेवा की तैयारी शनिवार को शुरू कर दी गयी है. दिन के दो बजे से सब्जी काटने की सेवा शुरू हुई. गुरु पर्व के दिन सिख सेवक जत्था के सदस्य लंगर की सेवा देंगे.
ये सदस्य गले में पीले रंग का बैज लगाये रहेंगे. सरदार नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि दिन के 12 बजे से लंगर की सेवा शुरू हो जायेगी, जो दीवान की समाप्ति के बाद तक जारी रहेगा. लंगर की तैयारी मोटर पार्टस एसोसिएशन के साथ की गयी है. भक्तों की सेवा के लिए परमजीत सिंह टिंकू,दलजीत सिंह जीता,चरणजीत सिंह रेनबो,तिलोचन सिंह,तवींद्र सिंह,तरसेम सिंह,बलबीर सिंह होरा,देवेंद्र सिंह,हरमीत सिंह खुराना,सरणदीप सिंह, मनप्रीत सिंह,रणबीर सिंह,हरशरण सिंह गांधी,त्रिलोचण सिंह अकाली,दलजीत सिंह ,राजेंद्र सिंह बंटी,अमरदीप सिंह बब्लू,हरमीत सिंह टिंकू,यशपाल सिंह,महीप सिंह साहनी,परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमृत पाल सिंह,अवतार सिंह रिकी,अजीत सिंह,कुलजीत सिंह,सतप्राल सिंह,राजदीप सिंह रिशी सहित अन्य सदस्य लगे हुए हैं.
मेन रोड गुरुद्वारा में रात्रि दीवान सजेगा : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में रात में आठ बजे से मध्य रात्रि डेढ़ बजे तक विशेष दीवान सजेगा. वहीं यहां चल रहे अखंड पाठ का समापन होगा. महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेठी ने कहा कि यहां नाश्ते का लंगर होगा. विशेष दीवान में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने का आग्रह किया गया है.