रांची: राजधानी का तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सामान्य रूप से नवंबर के दूसरे सप्ताह में राजधानी का न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री से सेसि के आसपास होता है.
शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेसि की गिरावट आयी है. यह देश के कई ठंडा प्रदेशों से कम है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया, जबकि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि था. यह भी सामान्य से एक डिग्री सेसि ऊपर है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले दिनों कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. इस कारण वहां के कईशहरों का तापमान पांच डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि हवा की दिशा पूर्व की है. इस कारण उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई इलाकों में ठंड का असर दिखने लगा है. आनेवाले दिनों में मौसम के और ठंड होने की उम्मीद है.